पाकिस्तानी बच्चो के नाम
जा मेरे वक़्त के शहीदो जा
तूझे वक़्त से पहले
वक़्त के दरिंदो ने डस लिया
जा मेरे पाक बच्चे
जा मगर कहना खुदा से
सब कुछ जो तुम ने देखा है
कहना अपनी वहशत को
कहना की वो कहते हैं
तुम्हारे नाम पे लड़ते हैं हम
मगर बेगुनाहो का खून करते हैं
मिलेंगे तुम से वो
तो कहना अपनी हिंदुस्तानी बहन की दास्ताँ भी
वो भी तो इसी दिन शहीद हुई थी
और कहना हिन्द पाक की दास्तान भी
कि हमेशा लड़ते रहते हैं
और अभी भाईचारगी आ गयी है
कि ऐसा ही रखे दोनों को
No comments:
Post a Comment