कल शाम जब अब्बा से बात की तो मुझे गाँव की याद आने लगी फिर उसी रात आँखों को नींद की मुलाक़ात से पहले कुछ ख्याल में गुम होने लगा तो देखता हूँ कि मेरे बाग़ से हवा की एक टोली मेरी गली होते हुए मेरे आँगन में पहुँचती है जहाँ से छलांग लगा कर मेरी दहलीज पे कूद पड़ती है और वहाँ रखे चिराग़ से खलेने लगती है | चिराग़ उस हवा के झोंकें से कांपता, थरथराता बुझने को होता है तभी उस में एक नया दम पैदा होता है और फिर उसी शान से जलने लगता है मगर उसी दम फिर वैसा ही शर्माने लगता जैसे कोई महबूबा हो जिसे उसका आशिक़ छेड़ रहा हो और वो शर्मा रही हो, दुपट्टे से अपना चेहरा छुपा रही हो मगर जब हद हो जाती हो तो वो तैश में आकर उसके बराबर शेरनी सी खड़ी हो जाती हो और फिर आगे वही छेड़ने और शर्माने का सिलसिला......| मैं ये देख कर मुस्कुराने लगता हूँ तो दरवाज़े से मेरे अब्बा मुझ से पूछते हैं वजह मुस्कुराने की, तो मैं कहता हूँ मुहब्बत देख ली मैं ने कि मुहब्बत में जीना हवा के झोंके के बीच चिराग़ों सा है |
No comments:
Post a Comment